cropped-mp-samwad-1.png

एसपी के आदेश भी बेअसर! कटनी में पुलिस की आंखों के सामने नियमों की धज्जियां.

0

कटनी में नियमों की अनदेखी: बिना नंबर प्लेट के वाहन बेखौफ दौड़ते रहे, पुलिस बनी रही मूक दर्शक।

Busy city road with a fast-moving vehicle without a number plate and a policeman watching helplessly.

नंबर प्लेट के बिना दौड़ते वाहन और लाचार पुलिस - कटनी में नियमों की अनदेखी।

Even the SP’s Orders Prove Ineffective! Lawlessness in Full View of the Police in Katni.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी की सड़कों पर दौड़ते बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों ने कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। एसपी के सख्त निर्देशों के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता ने अपराधियों को खुली छूट दे दी है। क्या अब जागेगा प्रशासन?

Unnumbered vehicles roaming freely in Katni have exposed major law enforcement failures. Despite SP’s strict orders, police inaction continues to empower lawbreakers. Will authorities finally act?

MP संवाद, कटनी – सड़कों पर दौड़ते कई वाहन ऐसे हैं जिनकी न तो नंबर प्लेट है और न ही कोई वैध पहचान। कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट पर लोगों ने मनमाना नाम या डिज़ाइनर नंबर लिखवाया है, जो साफ़-साफ़ पढ़े भी नहीं जा सकते। इससे अपराध की संभावनाएं बढ़ती हैं, क्योंकि ऐसे वाहन ट्रैक नहीं किए जा सकते।

इन वाहनों के खिलाफ आमतौर पर सिर्फ जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता है, जबकि आवश्यकता इस बात की है कि इन वाहनों को जब्त कर, कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए, कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए। इस संबंध में एसपी अभिजीत रंजन ने भी सख्त निर्देश दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसे वाहन शहर में बेखौफ दौड़ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शहर में करीब सौ से ज्यादा वाहन ऐसे हैं जिनमें नंबर प्लेट ही नहीं है। पूर्व में पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब यह मुहिम ठंडी पड़ चुकी है। ऐसे में आवश्यक है कि पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चलाकर इन वाहनों की धर-पकड़ तेज़ करे, ताकि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.