जिला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, किसान पर मामला दर्ज.
Illegal stubble burning in Katni leads to fire; FIR registered following collector’s strict order.
कटनी जिले के सिजहरा गांव में किसान द्वारा नरवाई जलाए जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई।
Violation of District Collector’s Order, Case Filed Against Farmer.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी जिले के बरही क्षेत्र में किसान द्वारा फसल अवशेष जलाने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई। कलेक्टर के आदेश की अवहेलना पर एफआईआर दर्ज की गई। यह जिले की छठवीं नरवाई जलाने की घटना है। प्रशासन ने फायर ब्रिगेड से आग बुझाई और किसान पर IPC की धारा 223 के तहत कार्रवाई की।
MP कटनी। जिले में फसल अवशेष (नरवाई) जलाने के मामलों में प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी क्रम में बरही थाना क्षेत्र में नरवाई जलाने को लेकर छठवीं एफआईआर दर्ज की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
⚖️ इस गांव के किसान पर हुई कार्रवाई
बरही के ग्राम सिजहरा के कोटवार भगवत प्रसाद दहायत द्वारा पंचनामा बनाकर और हल्का पटवारी (हल्का नं. 62) के प्रतिवेदन के आधार पर, थाना बरही में शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें बताया गया कि खसरा नंबर 1008 की भूमि पर शेख कासिम पिता शेख मुराद (उम्र 60 वर्ष) निवासी सिजहरा द्वारा नरवाई जलाई गई थी।
⚠️ कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन
इस कार्रवाई को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा फसल अवशेष जलाने पर जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन माना गया। इस पर थाना बरही में संबंधित किसान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई।
? फायर ब्रिगेड से बुझाई गई आग
पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम सिजहरा स्थित खसरा नंबर 1008, रकबा 0.14 हेक्टेयर भूमि पर फसल कटाई के बाद नरवाई में आग लगा दी गई थी। आग की वजह से आसपास के खेतों की खड़ी फसल को नुकसान होने की आशंका थी। समय पर फायर ब्रिगेड द्वारा पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया।