पोल खोल: बरसात में बहा कटनी नगर निगम का वादा!
Expose: Corporation’s Promise Washed Away in Rain!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
The condition of Katni’s roads has worsened during rains. Despite crores spent, streets remain filled with potholes due to excavation. Promises of repair before monsoon failed. Citizens are frustrated as ground-level action is missing while only ceremonial inaugurations are held. The corporation’s accountability is now in question.
MP संवाद, कटनी: शहर के 45 वार्डों में सड़कें इतनी जर्जर हालत में हैं कि चलना मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर गहरे गड्ढे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। नगर निगम की मॉडल रोड — सागर पुल से रंगनाथ मंदिर तक — कभी सुन्दरता की मिसाल थी, लेकिन अब परेशानी का कारण बन चुकी है।
जानकारी के अनुसार, सीवर लाइन प्रोजेक्ट के चलते यह सड़क पूरी तरह खुदाई से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई सड़कें अब पैदल चलने लायक भी नहीं बचीं। बारिश शुरू हो चुकी है और हालात और खराब होते जा रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बरसात से पहले सड़कों की मरम्मत हो जानी चाहिए थी, लेकिन नगर निगम ने केवल भूमि पूजन कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सवाल यह है कि जवाबदेही किसकी है और आम जनता को इस परेशानी से कब राहत मिलेगी?