cropped-mp-samwad-1.png

अनुबंध में लापरवाही, हर्ष कंस्ट्रक्शन पर दो साल का प्रतिबंध.

0

Visual depiction of Harsh Construction’s blacklisting by Katni Municipal Corporation for contractual negligence.

Katni Municipal Corporation bans contractor for failing to execute contract despite receiving LOA.

Nagar Nigam Katni blacklists Harsh Construction for two years due to non-compliance with tender conditions.

Negligence in Contract Execution, Harsh Construction Banned for Two Years.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी नगर निगम ने निविदा शर्तों का उल्लंघन करने पर हर्ष कंस्ट्रक्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अनुबंध समय पर निष्पादित न करने पर ठेकेदार की अमानत राशि जब्त कर दो वर्षों के लिए निविदाओं से प्रतिबंधित किया गया। आयुक्त ने भविष्य में ऐसी लापरवाही पर चेतावनी दी है।

Katni Municipal Corporation took strict action against Harsh Construction for violating tender conditions. Despite receiving the LOA, the contractor failed to sign the agreement. The deposit was seized and a two-year tender ban imposed. The commissioner emphasized strict adherence to rules and warned other contractors against future violations.

कटनी। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने ठेकेदार मे. हर्ष कंस्ट्रक्शन (प्रो. राजेश तिवारी, सीएलपी पाठक वार्ड, कटनी) पर अनुबंध निष्पादन में लापरवाही बरतने के चलते सख्त कार्रवाई की है। निविदा शर्तों के उल्लंघन और अनुबंध समय सीमा में निष्पादित न करने पर निगम ने स्वीकृत निविदा को निरस्त कर दिया है। साथ ही ठेकेदार की जमा अमानत राशि राजसात करते हुए उन्हें नगर निगम की आगामी निविदाओं में दो वर्षों के लिए भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

क्या था मामला?

ठेकेदार मे. हर्ष कंस्ट्रक्शन को अंबेडकर वार्ड क्रमांक 21 में नाला निर्माण कार्य के लिए एल.ओ.ए. (LOA) दिनांक 26 नवंबर 2024 को जारी किया गया था। इसके अंतर्गत उन्हें परफॉर्मेंस गारंटी एवं अतिरिक्त परफॉर्मेंस गारंटी की राशि जमा करते हुए 15 दिनों के भीतर अनुबंध निष्पादित करना था। बावजूद इसके, तय समयसीमा के बाद भी न तो अनुबंध किया गया और न ही कार्य प्रारंभ हुआ।

⚖️ सरकारी आदेश का पालन करते हुए हुई कार्रवाई

आयुक्त श्री दुबे ने मध्य प्रदेश शासन के आदेश क्रमांक एफ/2023/18-2/1245, दिनांक 3 फरवरी 2023 के तहत कार्रवाई करते हुए न केवल निविदा निरस्त की, बल्कि जमा अमानत राशि को राजसात कर दिया। इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार को आगामी दो वर्षों तक नगर निगम कटनी की किसी भी निविदा में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

? भविष्य के लिए चेतावनी

आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसी लापरवाही पर कठोर प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.