हत्या के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी पर कटनी पुलिस की बड़ी सफलता.
Katni Police have successfully arrested the third accused in the Lucky Gupta murder case after a thorough investigation. The accused, Abhishek Nishad, was captured near the Sliemanabad bus stand, following a tip-off, bringing all suspects involved in the crime into custody.
Katni Police successfully apprehends the third accused in the high-profile Lucky Gupta murder case
Katni Police’s Major Success in Arresting the Third Accused in Murder Case.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। 24 दिसंबर को इंडिया होटल के पास लक्की गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे और मुख्य आरोपी अभिषेक निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने शहर को हिला दिया था। पुलिस ने पहले ही दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरा आरोपी वारदात के बाद से फरार था।
पुलिस की सक्रियता से फरार आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी अभिषेक निषाद, पिता खुशीराम उर्फ लाला निषाद, निवासी कुठला, पिछले कई दिनों से पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।
मुखबिर की सूचना से हुई गिरफ्तारी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभिषेक स्लीमनाबाद बस स्टैंड के पास मौजूद है। इसके बाद चौकी प्रभारी अंकित मिश्रा, साइबर सेल के रूपेंद्र राजपूत और पुलिस टीम ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस हाई-प्रोफाइल हत्या कांड के सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जाएगी।