कटनी में टैक्स वसूली तेज़: नगर निगम की बैठक में लिए गए सख्त फैसले.
Katni Municipal Corporation accelerates tax collection with a structured plan, ensuring full recovery by March 31 and strict action against defaulters.
Katni Municipal Corporation intensifies tax collection efforts, aiming for 100% recovery by March 31 with strict measures.
Tax Collection Speeds Up in Katni: Strict Decisions Taken in Municipal Corporation Meeting.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। संपत्तिकर और जलकर वसूली को लेकर बुधवार को नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर वसूली कार्यों की समीक्षा की।
31 मार्च तक शत-प्रतिशत वसूली का लक्ष्य
निगमायुक्त ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बकायादारों की पहचान कर एक सटीक कार्ययोजना तैयार करें। इसके लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर प्रभावी रूप से वसूली कार्य करने की हिदायत दी गई है।
बड़े बकायादारों पर होगी सख्त कार्रवाई
श्री दुबे ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि बड़े बकायादार निर्धारित समय सीमा के भीतर कर जमा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ वारंट जैसी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साप्ताहिक शेड्यूल और कार्यों की समीक्षा
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि साप्ताहिक शेड्यूल बनाकर प्रतिदिन किए गए कार्यों की समीक्षा की जाए और पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम लक्ष्य प्राप्त करने के प्रयास किए जाएं।
इस बैठक में प्रकाश पांडेय, लवकुश तिवारी सहित अन्य विभागीय लिपिकों की उपस्थिति रही।