

DOUBLE DUTY: Katni Nagar Nigam sanitation workers now cleaning main roads twice daily as part of new initiative
Katni Municipal Corp’s Big Move! Main Roads to Be Cleaned TWICE Daily – Staff Increased
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni Municipal Corporation doubles cleanliness efforts! Main roads now cleaned twice daily with additional staff. Pre-monsoon drain cleaning underway. 55 encroachers fined ₹11,000. Mayor Preeti Suri orders strict action against traffic obstructions.
कटनी नगर निगम ने बढ़ाई सफाई! अब मुख्य मार्गों की रोज दो बार सफाई। मानसून पूर्व नाला सफाई शुरू। 55 अतिक्रमणकारियों पर 11,000 रुपये जुर्माना। महापौर प्रीति सूरी ने यातायात अवरोधकों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
MP संवाद, कटनी। नगर निगम प्रशासन ने शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए दोहरी रणनीति अपनाई है। एक ओर जहां 24 घंटे के अंदर दो पालियों में सफाई कर्मचारी लगातार शहर की साफ-सफाई में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।
मुख्य बिंदु:
✔ डबल शिफ्ट सफाई: मुख्य मार्गों से लेकर गली-नुक्कड़ तक रोजाना दो बार सफाई
✔ मानसून की तैयारी: नालों और गटरों की विशेष सफाई अभियान शुरू
✔ अतिक्रमण पर कार्रवाई: 55 लोगों पर 11,000 रुपये जुर्माना लगा चुका है निगम
✔ यातायात सुगमता: महापौर और आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
महापौर प्रीति संजीव सूरी ने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि कटनी निवासियों को बेहतर सफाई सुविधाएं मिलें और यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए।”
निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने चेतावनी देते हुए कहा, “अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।”