cropped-mp-samwad-1.png

सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने वालों के लिए बुरी खबर, कटनी निगम ने बढ़ाई कार्रवाई.

0

गंदगी के खिलाफ कटनी की जंग: निगम टीमें अब मौके पर ही लगा रही जुर्माना

Katni Municipal Corporation officials issuing on-the-spot fines for public littering violations

On-the-spot fines show Katni's zero tolerance for littering - ₹5,700 collected in two days!

Mohan Nayak, Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

Bad news for litterbugs! Katni Municipal Corporation intensifies crackdown on public littering.

Katni cracks down on litterbugs! Municipal Corporation fines 16 offenders ₹3,200 in one day as cleanliness drive intensifies. Total penalties now reach ₹5,700. Will stricter enforcement make public spaces cleaner?

कटनी में गंदगी फैलाने वालों पर सख्त एक्शन! नगर निगम ने एक दिन में 16 लोगों पर 3,200 रुपये का जुर्माना ठोका। कुल जुर्माना अब 5,700 रुपये पहुंचा। क्या यह कार्रवाई शहर को साफ रख पाएगी?

MP संवाद, कटनी। नगर निगम द्वारा नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अब गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले 16 लोगों पर कुल 3,200 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसे निगम कोष में जमा कराया गया।

निगम प्रशासन लगातार लोगों से अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई रखने, कचरा यत्र-तत्र न फेंकने और गंदगी न फैलाने की अपील कर रहा है। हालांकि, अभी भी लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को 6 लोगों पर 1,500 रुपये का जुर्माना लगाकर गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद शनिवार को जोन नंबर 3 के 7 लोगों पर 1,400 रुपये और जोन नंबर 4 के 9 लोगों पर 1,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अब तक निगम प्रशासन द्वारा गंदगी फैलाने वालों पर कुल 5,700 रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

बताते चलें कि नगर निगम आयुक्त के आदेशानुसार और स्वास्थ्य अधिकारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.