शराब, बच्चे और वायरल वीडियो! कटनी के ढाबे में उजागर हुई शर्मनाक हकीकत.
Liquor, Child, and a Viral Video! A Shameful Truth Exposed at a Dhaba in Katni.
A SHOCKING VIDEO FROM KATNI SHOWS A MINOR ALLEGEDLY INVOLVED IN SELLING LIQUOR AT A DHABA NEAR THE RTO OFFICE. POLICE SEIZED LIQUOR AND FILED A CASE UNDER THE EXCISE ACT. THE DHABA OWNER IS UNDER INTERROGATION, AND THE CHILD’S ROLE IS UNDER INVESTIGATION.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
MP संवाद, कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र स्थित आरटीओ ऑफिस के सामने संचालित एक ढाबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नाबालिग बच्चे से शराब बिकवाने का आरोप लगाया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने ढाबे से शराब जब्त कर ली है और ढाबा संचालक मान सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि उक्त ढाबे में कुछ व्यक्तियों के शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था। इसी आधार पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वीडियो में नाबालिग द्वारा शराब बेचने की बात भी सामने आई है, जिस पर पुलिस का कहना है कि इस पहलू की जांच जारी है और नाबालिग की भूमिका की पुष्टि की जा रही है।