कटनी: मैरिज गार्डन संचालकों की मनमानी, प्रशासन की कार्यवाही केवल दिखावा.
Explore how marriage garden operators in Katni are accused of arbitrary practices, with administrative actions being criticized as superficial.”
Marriage gardens in Katni are meant to be venues for celebration, but for many residents, they have become a source of constant distress. Noise pollution, often exceeding permissible limits, disrupts sleep and daily routines. Heavy traffic congestion during wedding events creates chaos on the roads, and in some cases, criminal activities have also been reported within these venues
Katni: Will the administration finally take decisive action against the lawlessness in marriage gardens?
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। नगर में स्थित मैरिज गार्डन के संचालक नियमों की अनदेखी कर अपनी मनमानी से धन कमा रहे हैं, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यवाही के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है। इस कड़ी में मुख्यालय स्लीमनाबाद के मुख्य तिराहा और अन्य मार्गों पर रात्रि के समय चलना मुश्किल हो गया है।
सड़क किनारे पसरे दुकानदारों के अतिक्रमण और जगह-जगह लग रहे हाट बाजारों की वजह से दिनभर जाम लगता है। वहीं रात के वक्त बिना पार्किंग के विवाह घरों के कारण पूरा सड़क मार्ग जाम हो जाता है। पार्किंग की कमी के कारण वाहन सड़क के किनारे खड़े किए जाते हैं, और बारातों का नाचते हुए सड़क पर बेफिक्र होकर घंटों तक मार्ग को जाम रखता है। इन सबके बीच कानफोड़ू डीजे भी धड़ल्ले से बजाए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
नियमों की उड़ रही धज्जियां
स्लीमनाबाद में विवाह घरों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है। इन विवाह घरों के संचालक न तो पार्किंग की व्यवस्था कर रहे हैं, न ही कचरा प्रबंधन का ध्यान रख रहे हैं। मुख्य सड़कों और गलियों में अव्यवस्थित तरीके से विवाह घर और गार्डन संचालित हो रहे हैं। प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे संचालक बिना किसी डर के अपनी कमाई कर रहे हैं।
कार्यवाही के नाम पर दिखावा
स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय में नियम विरुद्ध चल रहे मैरिज गार्डनों पर प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ नोटिस थमाने तक ही सीमित है। इससे संचालक बेखौफ होकर नियमों की अनदेखी करते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं। स्लीमनाबाद और बहोरीबंद तहसील मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन संचालित हैं, जो किसी भी मानक को पूरा नहीं कर रहे हैं।
इनका कहना है
“बहोरीबंद विकासखंड में संचालित मैरिज गार्डनों का निरीक्षण कर जांच की जाएगी। जिन भी गार्डनों में नियमों की अनदेखी पाई जाएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी,” यह कहना है राकेश चौरसिया, एसडीएम बहोरीबंद का।
प्रशासन के पास कोई ठोस कदम उठाने का समय है, ताकि इस असुविधा से छुटकारा मिल सके और नगरवासियों को जाम और अव्यवस्था से निजात मिल सके।