कटनी में मच्छरों से जंग: मलेरिया रथ ने शुरू किया जागरूकता अभियान.
War Against Mosquitoes in Katni: Malaria Rath Launches Awareness Campaign”
(Keeps cultural term “Rath” for local flavor.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni launches malaria combat rath! CMO Dr. R.K. Athaiya flagged off a mobile awareness vehicle to test fever cases and educate high-risk villages about mosquito-borne diseases. Free testing/treatment available. Focus: eliminate stagnant water breeding sites and promote mosquito nets. All health centers equipped for malaria detection.
कटनी में मलेरिया रथ का शुभारंभ! सीएमओ डॉ. आर.के. अठया ने हरी झंडी दिखाकर भेजा जागरूकता वाहन। बुखार जांच, मच्छरदानी उपयोग व जलजमाव रोकने पर जोर। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच सुविधा उपलब्ध।
MP संवाद, कटनी। जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा 06 जून 2025 को मलेरिया जागरूकता रथ का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. अठया ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी शालिनी नामदेव, मलेरिया निरीक्षक पी.के. महार सहित अन्य कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।
यह रथ जिले के सभी हाईरिस्क ग्रामों में भ्रमण कर मलेरिया और डेंगू/चिकनगुनिया के प्रति जागरूकता फैलाएगा। रथ में मलेरिया जाँच की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जहाँ बुखार के मरीजों की तुरंत जाँच की जाएगी। मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर मरीजों को पूर्ण उपचार प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। मच्छरों के प्रजनन स्थलों पर जले हुए तेल या कीटनाशक के छिड़काव की सलाह दी गई। संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से मलेरिया फैलता है, जिससे बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग पर जोर दिया गया।
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और आशा कार्यकर्ताओं के पास मलेरिया जाँच की पूर्ण सुविधा उपलब्ध है।