

Katni Loan Fraud Scam: 145 Women Duped of ₹35 Lakh, Accused Employees Absconding – mp-samwad
Fraud Exposed in Katni: 145 Women Duped in the Name of Loans, Police Investigation Underway.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Fraud exposed in Katni! Three employees of Bharat Finance Company allegedly duped 145 women of ₹35 lakh under the pretext of loans. The scam was uncovered after company officials noticed missing repayments. Police have registered a case and launched an investigation. The accused are currently absconding.
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारियों द्वारा जिले की 145 महिलाओं से 35 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत
कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार, अंकित चौरसिया (27 वर्ष), निवासी ग्राम धरमपुरा, थाना गोसलपुर, जिला जबलपुर, जो वर्तमान में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड में ब्रांच मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं, की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी:
- विवेक कुमार पिता मुन्ना यादव, निवासी मझौली टोला, वार्ड नंबर 9, गैतरा, कटनी
- अर्जुन पटेल पिता प्रमोद पटेल, निवासी ग्राम माकन, 121 मैन रोड, खंबा के पास, धर्मपुर, गोसलपुर, जबलपुर
- विजय प्रजापति पिता कारेलाल प्रजापति, निवासी बेलखेड़ा, पोस्ट ऑफिस बेलखेड़ा
धोखाधड़ी का खुलासा कैसे हुआ?
भारत फाइनेंस कंपनी महिलाओं के समूहों को ऋण प्रदान करने का कार्य करती है। धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कंपनी के उच्च अधिकारियों ने देखा कि समूह की महिलाओं द्वारा ऋण लिया तो गया, लेकिन उसकी राशि वापस नहीं आ रही।
जब अधिकारियों ने फील्ड विजिट कर स्थिति की जांच की, तो महिलाओं ने बताया कि उक्त कर्मचारियों ने उनसे पैसे तो लिए, लेकिन यह राशि कंपनी में जमा नहीं की।
फरार हैं आरोपी, तलाश जारी
फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।