कटनी में अपार्टमेंट के भीतर बर्बरता! शराब माफिया के इशारे पर हमला.
Brutality Inside Apartment in Katni! Attack Ordered by Liquor Mafia.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In Katni’s Sukh Sagar Apartment, goons of a liquor contractor brutally attacked a resident over a dominance dispute. Around 10–12 men beat him and assaulted him with a country-made pistol. The victim is hospitalized, and police have begun investigating. Fear grips the apartment premises after the attack.
MP संवाद, कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अशोक कॉलोनी स्थित सुख सागर अपार्टमेंट में बीती रात सनसनीखेज घटना सामने आई है। शराब ठेकेदार मनोज शिवहरे के गुर्गों ने एक युवक पर अपार्टमेंट परिसर में ही जानलेवा हमला कर दिया। 10 से 12 हमलावरों ने मिलकर युवक को न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि कट्टे से भी हमला किया, जिससे युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है।
घायल युवक की पहचान मोहित कटारिया (39 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उसी अपार्टमेंट में रहते हैं। गंभीर रूप से घायल मोहित को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
आपसी वर्चस्व बना हमले की वजह
जानकारी के अनुसार, मोहित कटारिया और शराब ठेकेदार मनोज शिवहरे के बीच सोसाइटी में लंबे समय से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। बीती रात जब मोहित अपने घर लौट रहे थे, तब मनोज शिवहरे ने रास्ता रोककर पहले गाली-गलौज की और फिर विवाद बढ़ने पर अपने गुर्गों को बुलाकर मोहित पर हमला करवा दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।

MP संवाद पोल खोल एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप भी अपने इलाके की समस्याओं की पोल खोल सकते हैं। सड़कों की फोटो और वीडियो बनाकर हमें भेजें और किसी की पोल खोलें।”WhatsApp या मेल करें। 9479922755