अनधिकृत अनुपस्थिति और लापरवाही पर कार्रवाई, उपयंत्री निलंबित.
Administrative shakeup in Katni: 1 suspended, 62 transferred
Breaking: Katni administration takes strict action against negligence
Action Taken Over Unauthorized Absence and Negligence, Sub Engineer Suspended.
कटनी कलेक्टर का सख्त फैसला! लापरवाही पर उपयंत्री निलंबित, 62 वित्त अधिकारियों का तबादला। नगर निगम के नए आयुक्त शैलेश गुप्ता नियुक्त। मध्यप्रदेश में लापरवाही बर्दाश्त नहीं का संदेश साफ।
Katni Collector takes strict action! Junior Engineer suspended for negligence, 62 finance officers transferred. New Municipal Commissioner Shailesh Gupta appointed. Administrative reshuffle signals zero-tolerance policy towards laxity in Madhya Pradesh.
MP संवाद, कटनी। प्रशासनिक अनुशासन की सख्त रवायय को दर्शाते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए विजयराघवगढ़ में पदस्थ उपयंत्री उमेश हरदेनियां को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई कार्य में लापरवाही और अनधिकृत अनुपस्थिति के आरोपों में की गई है।
निलंबन के साथ मिलेगा भत्ता
निलंबन आदेश के अनुसार, श्री हरदेनियां को अब मुख्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी कार्यालय में कार्यपालन यंत्री नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। इस कार्रवाई का प्रस्ताव जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा कलेक्टर के समक्ष रखा गया था।
62 अधिकारियों का तबादला
इसी बीच, राज्य शासन के वित्त विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य वित्त सेवा के 62 अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। इनमें प्रमुख हैं:
- पवन कुमार अहिरवार (नगर निगम कटनी) → सहायक संचालक, भोपाल
- शैलेश गुप्ता (बुरहानपुर) → नगर निगम कटनी
- सुरभित अग्रवाल (भोपाल) → लेखा अधिकारी, कटनी
प्रशासन का सख्त रुख
ये निर्णय प्रशासन की उस नीति को दर्शाते हैं जहाँ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कर्मठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया जाएगा। कटनीवासियों को उम्मीद है कि नए अधिकारी जिले के विकास में नई गति लाएंगे।