cropped-mp-samwad-1.png

कटनी में खबर बनी खतरा! पत्रकार को धमकी, परिषद ने उठाई आवाज़.

0
कटनी में पत्रकार को धमकी, रोहित चंचलानी केस में रिपोर्टिंग के बाद विवाद | mpsamwad.com

News Becomes a Threat in Katni! Journalist Threatened, Council Raises Its Voice.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

A journalist in Katni was threatened with death after publishing a report linking a businessman to the Rohit Chanchlani murder case. The National Journalist Safety Council submitted a memorandum to the SP, demanding strict action and better protection for journalists against rising threats from criminal elements.

MP संवाद, कटनी। माधव नगर क्षेत्र में हुए बहुचर्चित रोहित चंचलानी हत्याकांड में जब एक पत्रकार द्वारा खबर प्रकाशित कर प्रतिष्ठित व्यापारी प्रकाश आहूजा का नाम सामने लाया गया, तब इस मामले को लेकर कुछ पत्रकारों ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की।

खबर प्रकाशित होने के बाद, राहुल बिहारी गैंग से जुड़े एक व्यक्ति ने एक पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि व्यापारी के खिलाफ खबरें न लिखी जाएं, और ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी।

इस गंभीर घटनाक्रम के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में परिषद ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को इस प्रकार डराना और धमकाना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। परिषद ने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन सौंपते समय राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष राजा सूर्यवंशी, राजेश तिवारी, नवल कुशवाहा सहित कई अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.