कटनी में जनपद अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ीं, 13 सदस्यों ने जताई असहमति.
कटनी में 13 जनपद सदस्यों ने जनपद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को आगे की कार्यवाही के निर्देश दिए।
कटनी में जनपद अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर नाराजगी, 13 सदस्यों ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव
Troubles increased for the Janpad President in Katni, 13 members expressed disagreement.
कटनी में जनपद अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज 13 जनपद सदस्यों ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा। आरोप – विकास कार्यों में लापरवाही, बैठकों में गैरहाजिरी, जनता की शिकायतों की अनदेखी। कलेक्टर ने मामले को जिला पंचायत सीईओ को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए।
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
कटनी। जनपद क्षेत्र के अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज 13 जनपद सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा।
जनपद अध्यक्ष पर क्या हैं आरोप?
जनपद सदस्यों का आरोप है कि अध्यक्ष:
✔ समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते।
✔ क्षेत्र के विकास कार्यों में रुचि नहीं लेते।
✔ जनपद की बैठकों में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते।
✔ फोन कॉल्स और शिकायतों का जवाब नहीं देते।
✔ इन कारणों से जनता जनपद सदस्यों से सवाल पूछती है और नाराजगी जाहिर करती है।

कलेक्ट्रेट पहुंचे ये 13 जनपद सदस्य
अविश्वास प्रस्ताव सौंपने पहुंचे सदस्यों में केरा बाई लोधी, पार्वती पटेल, शिवकली चौधरी, संतोष पटेल, श्यामा बाई सिंह, रतिलाल रैदास, राजकुमारी यादव, अंजनी देवी, मंजी राजभर, चंदाबाई, संतोष कुमार मांझी, प्रकाश चंद्र साहू और कमलेश कुमार कोल शामिल थे।
अविश्वास प्रस्ताव पर आगे की कार्यवाही
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सभी सदस्यों को आगे की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत कार्यालय भेजा। वहां पर जनपद सदस्यों ने अपनी पूरी जानकारी सीईओ शिशिर गेमावत के समक्ष रखी।