cropped-mp-samwad-1.png

कटनी में कबाड़ के नाम पर मौत का कारोबार, प्रशासन बना मूकदर्शक!

0

Illegal scrap yards in Katni threaten lives with fire and pollution risks; authorities fail to act.

Scrap warehouse in Katni residential area posing fire and health risk

कटनी के रिहायशी इलाकों में खतरनाक कबाड़ गोदाम, प्रशासन की अनदेखी

In Katni, a Deadly Business in the Name of Scrap, Authorities Remain Silent Spectators.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

MP संवाद, कटनी। ज़िम्मेदारों की लापरवाही ने शहर को जोखिम भरे हालात में धकेल दिया है। रिहायशी इलाकों में कबाड़ और रद्दी के गोदामों का संचालन पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है, फिर भी यह धड़ल्ले से जारी है। ये गोदाम आगजनी और संक्रमण दोनों के लिहाज़ से बेहद खतरनाक हैं।

एक छोटी सी चिंगारी या बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट किसी बड़ी तबाही का कारण बन सकता है। इसके साथ ही, इन स्थानों पर जमा गंदगी और बदबू स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन चुकी है।

रिहायशी इलाकों में कबाड़ का अड्डा
शहर के चाका से झिंझरी तक, और बरगवां क्षेत्र तो जैसे इन गोदामों की पहचान बन चुका है। मिशन चौक, आज़ाद चौक, तिलक कॉलेज रोड, बस स्टैंड, माधवनगर, खिरहनी, लखेरा, और कुठला जैसे इलाकों में रिहायशी घरों के बीच बेहिचक ये गोदाम संचालित हो रहे हैं।

न अनुमति, न ज़िम्मेदारी
इन गोदामों के लिए नगर निगम से अनुमति नहीं ली गई है। न तो इनकी निगरानी होती है और न ही आग जैसी घटनाओं से बचाव के इंतज़ाम। आसपास के लोगों को स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों की चिंता है, लेकिन विवाद से बचने के लिए कोई कुछ कहने से डरता है।

प्रशासन की चेतावनी
नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे का कहना है, “जो लोग कबाड़ का व्यवसाय कर रहे हैं उनकी जांच की जाएगी। जिनके पास लाइसेंस नहीं है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही जो लोग सरकारी जमीन पर कबाड़ जमा कर रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.