महुआ लाहन पर पुलिस का वार, कुठला – स्लीमनाबाद से लेकर रीठी-बहोरीबंद तक दबिश.


Police Strike on Mahua Liquor: Raids from Kuthla-Sleemanabad to Reethi-Bahoriband.
MP Samwad, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Police in Katni district intensified action against illegal liquor. Raids were conducted in Kuthla, Sleemanabad, Reethi, Bahoriband and other areas under senior officers’ supervision. Thousands of kilos of Mahua Lahan and liquor materials were destroyed. Strict warnings were issued to suspects, showing the administration’s commitment to the anti-liquor campaign.
MP संवाद, कटनी। जिले में अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई होती रही है, लेकिन नशा मुक्ति अभियान के बावजूद इसका असर सिफर ही नजर आता है। शराब माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर अक्सर दिखावा होता है, हालांकि पुलिस समय-समय पर दबिश देकर महुआ लाहन नष्ट कर रही है और संदिग्धों को चेतावनी भी दी जा रही है।
कुठला-स्लीमनाबाद में पुलिस की सख्त दबिश
नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के नेतृत्व में थाना कुठला प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा और थाना स्लीमनाबाद प्रभारी सुदेश समन सहित पुलिस बल ने ग्राम कुडो, हरदुआ, हरदुआ मदार टेकरी और पठरा में दबिश दी।
तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध लाहन और शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
विजयराघवगढ़ और बरही क्षेत्र में कार्रवाई
एसडीओपी धीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना बरही प्रभारी शैलेंद्र यादव और थाना विजयराघवगढ़ प्रभारी रीतेश शर्मा ने टीम के साथ हीरापुर, ददरी और फूटहा टोला में दबिश दी।
हीरापुर से लगभग 400 किलो महुआ लाहन बरामद कर नष्ट किया गया, वहीं ददरी और अन्य इलाकों से भी बड़ी मात्रा में अवैध लाहन जब्त कर नष्ट किया गया।
रीठी-बहोरीबंद व अन्य क्षेत्रों में तलाशी अभियान
डीएसपी हेडक्वार्टर उमराव सिंह, थाना रीठी प्रभारी शाहिद खान और थाना बहोरीबंद प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बिरुहली और सुगमा गांव में दबिश देकर फरार आरोपियों की तलाश की और बड़ी मात्रा में लाहन नष्ट किया।
इसके अलावा थाना बड़वारा प्रभारी के.के. पटेल और थाना एनकेजे पुलिस बल ने बसाडी, धौरा पहाड़ी और निगेरा पहाड़ी में छापामारी की।
वहीं चौकी बिलहरी पुलिस ने घुघरा, कैमोरी और करहिया में पारधी और नागड़िया समाज के डेरों की तलाशी ली।