कटनी में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 55 आरोपी गिरफ्तार, 182 लीटर अवैध शराब जब्त.
Major Police Crackdown on Narcotics in Katni! 55 Accused Arrested, 182 Litres of Illegal Liquor Seized.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni Police launched a massive anti-narcotics operation, arresting 55 accused and seizing 182 litres of illegal liquor. Raids were conducted at 55 locations. The police urge public support to report illegal activities, promising confidentiality of informants. The crackdown aims to dismantle local liquor networks operating in rural areas.
MP संवाद, कटनी। जिलेभर में अवैध शराब (पैकरी) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई जारी है, लेकिन जिले के कई ग्राम ऐसे हैं जहाँ अब भी शराब की आपूर्ति हो रही है। यदि निरंतर और गहन जांच की जाए, तो कई और बड़े मामले उजागर हो सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध रूप से देशी, विदेशी व कच्ची शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अभियान की मुख्य उपलब्धियाँ:
- 55 प्रकरण दर्ज, 55 आरोपी गिरफ्तार
- 182 लीटर कच्ची, देशी और विदेशी शराब बरामद
- 1.05 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त
- 55 स्थानों पर छापामार कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण और विक्रय में प्रयुक्त सामग्री भी बड़ी मात्रा में जब्त की गई है।
पुलिस की अपील:
पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि उनके आसपास अवैध शराब या नशे का कोई कारोबार होता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचनादाता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।