

कटनी पुलिस की छापेमारी में जब्त की गई अवैध शराब और डीजल की खेप
Katni Police in Action Mode Against Illegal Traders.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 पाव अवैध शराब और 60 लीटर डीजल बरामद किए। आरोपी को कैलवारा फाटक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्त निगरानी और जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।
In a major crackdown, Katni Police seized 200 pouches of illegal liquor and 60 liters of diesel during a raid. The accused was arrested from Kalwara Phatak area. This action underlines the strict vigilance and zero tolerance policy of local police towards illegal trade in the region.
MP कटनी। अवैध शराब और चोरी-छिपे डीजल-पेट्रोल बेचने वालों के खिलाफ बस स्टैंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान एक स्थान से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब और डीजल जब्त किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा के निर्देशन में, चौकी प्रभारी बस स्टैंड थाना कोतवाली उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा द्वारा की गई इस कार्रवाई में 200 पाव प्लेन देशी शराब और 60 लीटर डीजल बरामद किया गया।
🚔 यह थी कार्रवाई:
चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने बताया कि 9 अप्रैल 2025 को गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गोपाल सोनकर पिता हीरा सोनकर (उम्र 35 वर्ष), निवासी खटीक मोहल्ला, कैलवारा फाटक के ठिकाने पर दबिश दी।
कार्रवाई के दौरान उसके पास से 200 पाव अवैध देशी प्लेन शराब (कीमत लगभग ₹20,000) और 60 लीटर डीजल (कीमत लगभग ₹6,000) जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।
👮♂️ टीम की सक्रिय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष शर्मा, उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक दीपेन्द्र शर्मा, बाल गोविंद प्रजापति, प्रधान आरक्षक नीरज पांडे, और आरक्षक अनमोल सिंह की अहम भूमिका रही।