CPCB और NGT के दिशा-निर्देशों पर कटनी में बैठक, त्योहारों में प्रदूषण पर लगाम का प्रयास.


Meeting held in Katni on CPCB and NGT guidelines, an effort to curb pollution during festivals.
Harishankar Parashar, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
A workshop was held in Katni by the Pollution Control Board to discuss idol making and immersion guidelines. Detailed deliberation on NGT and CPCB norms took place. Industries were urged to participate in preventing water pollution during Ganesh and Durga festivals.
MP संवाद, कटनी, 18 अगस्त – आगामी गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव के मद्देनज़र मूर्ति निर्माण और विसर्जन के पर्यावरणीय प्रभावों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय कटनी द्वारा 20 अगस्त (बुधवार) को एक अहम कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यशाला होटल अर्जुन पैलेस में सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
एनजीटी और सीपीसीबी के दिशा-निर्देशों पर होगी चर्चा
कार्यशाला में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा मूर्ति निर्माण एवं विसर्जन से संबंधित निर्देशों और पर्यावरणीय मानकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि उत्सवों के दौरान पर्यावरण को होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।
उद्योगों से भागीदारी का आग्रह
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री सुधांशु तिवारी ने कटनी जिले के प्रमुख उद्योगों जैसे:
- एसीसी सीमेंट
- अल्ट्राटेक सीमेंट
- जे.के. सीमेंट
- डाबर इंडिया
- अन्य रिफ्रैक्टरी एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ
से अनुरोध किया है कि वे इस कार्यशाला में कम से कम 5 प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से भेजें।