कटनी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की पहल, अस्पताल मार्ग का कायाकल्प.
Katni Upgrades Healthcare Infrastructure: Hospital Access Road Gets Major Makeover.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni Mayor Preeti Suri inspects road paving near Baba Madhav Shah Hospital. Orders contractors to complete quality work within 15 days to ease patient access. Daily 500+ patients to benefit from the long-pending upgrade. Strict warning issued against substandard work as civic body prioritizes healthcare infrastructure.
MP संवाद, कटनी के बाबा माधव शाह अस्पताल पहुँचने वाले मरीजों को अब टूटी सड़कों से जूझना नहीं पड़ेगा। गुरुवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी ने अस्पताल एप्रोच मार्ग के डामरीकरण कार्य का निरीक्षण कर ठेकेदारों को शीघ्र ही काम पूरा करने के आदेश दिए।
क्यों है यह जरूरी?
- अस्पताल में रोजाना 500+ मरीज आते हैं
- खराब सड़क के कारण एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों को होती थी दिक्कत
- स्थानीय निवासियों के लगातार विरोध के बाद मिली कार्यवाही
महापौर का ऐलान:
“यह सड़क नवंबर तक पूरी होगी। हमने ठेकेदारों को खराब क्वालिटी पर जुर्माने की चेतावनी भी दी है।”
स्थानीय प्रतिक्रिया:
क्षेत्रीय पार्षद सुमन माखीजा ने एमपीसंवाद को बताया, “3 साल से लंबित यह मांग आखिरकार पूरी हुई। मरीज अब सुगमता से अस्पताल पहुँच सकेंगे।”