cropped-mp-samwad-1.png

बारिश में भीगी जिम्मेदारियां, अस्पताल की छत से टपका सिस्टम!

0
Rainwater leaking from IPHL building roof at Katni District Hospital, staff protecting lab equipment.

Responsibilities Drenched in Rain, the System Leaked from the Hospital Roof!

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

The newly built IPHL lab at Katni District Hospital exposes glaring construction flaws. In the first rain itself, water leakage damaged the premises. Staff are forced to protect equipment manually. Crores were spent, but the system leaks both water and accountability.

MP संवाद, कटनी। जिले का जिला चिकित्सालय, जहां न केवल कटनी बल्कि आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज के लिए आते हैं, वहां की व्यवस्थाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। जानकारी के अनुसार, अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शासन द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट नज़र आ रही है।

हाल ही में लाखों की लागत से तैयार की गई आईपीएचएल (इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी) बारिश की पहली ही फुहार में भ्रष्टाचार की पोल खोलती दिख रही है। भवन की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि यहां काम करने वाले कर्मचारी खुद ही पानी से बचाव के इंतज़ाम करते दिखाई दिए।

स्थिति यह है कि छत से टपकते पानी को रोकने के लिए महंगी दीवारों पर पॉलीथिन लपेट दी गई है, ताकि जांच उपकरण और रिपोर्टें खराब न हों। कुछ कर्मचारियों ने बर्तन रखकर पानी इकट्ठा करने की व्यवस्था भी कर ली है।

यही वह भवन है जहां जिलेभर के मरीज सुबह से खून की जांच कराने के लिए कतार में लगते हैं। जो स्थान तकनीकी रूप से अत्याधुनिक, सुरक्षित और स्वच्छ होना चाहिए था, वह आज छतों से टपकते पानी और जलभराव से जूझ रहा है। यह मूलभूत निर्माण खामियों और गुणवत्ता में कमी की ओर इशारा करता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निर्माण में भारी लापरवाही की गई है, और अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता से स्थिति और बिगड़ती जा रही है। अब देखना यह है कि निर्माण एजेंसी या जिम्मेदार इंजीनियर के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

इनका कहना है —
“पानी टपक रहा है और कुछ कमियां हैं, तो निर्माण एजेंसी एवं इंजीनियर को बुलाकर व्यवस्था दुरुस्त करवाई जाएगी।”
डॉ. यशवंत वर्मा, सिविल सर्जन, कटनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.