अस्पताल में मीनू की अनदेखी! सिविल सर्जन ने ठेकेदार को भेजा नोटिस.
Neglect of Menu in Hospital! Administration Issues Notice to Contractor
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni District Hospital administration issued a show-cause notice to the contractor for not providing food to pregnant women and patients as per the prescribed menu. For six consecutive days, essential items like tea, milk, salad, and sweets were missing. Authorities are investigating the breach of tender conditions.
MP संवाद, कटनी – जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं और मरीजों को निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने की शिकायतों के बाद, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने मेसर्स रघुकुल सामाजिक सेवा एवं मानव कल्याण संस्थान, शहडोल के प्रोप्राइटर राज तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस में उल्लेख किया गया है कि संस्थान को 8 जुलाई 2025 को भोजनालय सौंपा गया था, और 9 जुलाई 2025 से ठेका शर्तों के अनुरूप भोजन देने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसके बाद अस्पताल प्रशासन को लगातार शिकायतें प्राप्त हुईं कि—
- 9 से 14 जुलाई 2025 तक चाय, बिस्किट, टोस्ट, गुड़ के लड्डू, सलाद, दूध और एक समय का भोजन समय पर या निर्धारित मात्रा में मरीजों को नहीं दिया गया।
- दूध की मात्र 200 एमएल ही कुछ चुनिंदा मरीजों को दी गई, जबकि मेनू के अनुसार पर्याप्त मात्रा में दिए जाने का प्रावधान था।
- संस्थान द्वारा कोई रजिस्टर या मरीजों की भोजन सूची भी संधारित नहीं की गई, जिससे सत्यापन असंभव हो गया।
इस लापरवाही के चलते प्रसूता महिलाओं और अन्य मरीजों के पोषण और स्वास्थ्य पर संकट खड़ा हो गया है। सिविल सर्जन ने संस्थान से पूरे मामले में लिखित जवाब माँगा है और चेतावनी दी है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो अनुबंध की समीक्षा की जा सकती है।
