logo mp

कटनी में सरकारी तालाब पट्टा विवाद, ग्राम रोजगार सहायक निलंबित!

0

MP-Samwad covers the Katni pond lease dispute, where officials investigate irregularities, leading to the suspension of a village employment assistant.

Government officials discussing the Katni pond lease dispute, highlighting administrative action and suspension of the employment assistant

Katni government officials reviewing lease documents amid controversy; employment assistant faces suspension over irregularities in the pond lease process.

Government Pond Lease Dispute in Katni, Village Employment Assistant Suspended!

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

A government pond lease dispute in Katni led to strict action against Village Employment Assistant Umesh Yadav. Found guilty of irregularities, he was suspended and faced a 50% salary cut.

कटनी। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने ग्राम पंचायत पड़वई के ग्राम रोजगार सहायक उमेश यादव को शासकीय तालाब को पट्टे पर देने में अनियमितता बरतने के आरोप में शासकीय कार्यों से पृथक कर दिया है। साथ ही, उन्हें जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में संलग्न करते हुए मासिक वेतन में 50% कटौती का आदेश जारी किया गया है।

🔎 भ्रष्टाचार उजागर, प्रशासन ने की कार्रवाई

मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय भोपाल एवं जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत पड़वई के सरकारी तालाब को मछली पालन और सिंघाड़ा की खेती के लिए 10 वर्षों के लिए पट्टे पर देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही थी।

ग्राम निवासी मुकुंदी लाल बर्मन ने इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रशासन द्वारा गहन जांच की गई। जांच में ग्राम रोजगार सहायक उमेश यादव दोषी पाए गए, जिसके परिणामस्वरूप उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.