कटनी में सरकारी धान की हेराफेरी का मामला सामने आया, ढाबा संचालक पकड़ा गया!
Katni officials exposed a government paddy scam on Sleemanabad Highway, catching a dhaba owner red-handed. The case highlights illegal sales during the paddy procurement process.
Katni officials uncover government paddy scam; dhaba owner arrested during Sleemanabad Highway raid.
A case of misappropriation of government paddy has come to light in Katni; dhaba owner caught!
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का अंतिम दौर चल रहा है, लेकिन इस दौरान परिवहन की आड़ में सरकारी धान की हेराफेरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक ढाबों पर सरकारी धान का विक्रय कर मोटी रकम कमा रहे हैं, और ढाबा मालिक भी इसे व्यापारियों को बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं।
इसकी जानकारी मिलने पर, खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बुधवार की मध्यरात्रि स्लीमनाबाद हाइवे पर संचालित ठाकुर ढाबा पर छापा मारा। इस दौरान ठाकुर ढाबा के संचालक झल्लू सिंह को सरकारी धान की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उनके पिकअप वाहन से 14 बोरी सरकारी धान जब्त की गई, जो लगभग 5 क्विंटल 60 किलो थी। इस धान को स्लीमनाबाद के भोलाराम वेयरहाउस में खड़ा कर दिया गया।
पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि जब्त की गई धान सिलोड़ी खरीदी केंद्र की थी और उसकी सरकारी कीमत लगभग 12,880 रुपये थी। सहायक आपूर्ति अधिकारी पीयूष शुक्ला ने बताया कि स्लीमनाबाद हाइवे पर स्थित ठाकुर ढाबा से संबंधित सरकारी धान की हेराफेरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। बुधवार को मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया, जिसमें यह भी पता चला कि ढाबा मालिक ने ट्रक चालक को 9 हजार रुपये दिए थे।
मामले में पंचनामा तैयार कर धान जब्त कर ली गई है। साथ ही सिलौड़ी खरीदी केंद्र के प्रभारी से भी पूछताछ की जाएगी। इस मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी और ठाकुर ढाबा के संचालक झल्लू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।