cropped-mp-samwad-1.png

शिक्षा विभाग की सतर्कता! कटनी में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा की गोपनीय सामग्री वितरित.

0

The secure distribution of exam materials for high school and higher secondary exams in Katni has begun, with officials ensuring strict surveillance and security.

Strict security measures during the distribution of confidential high school and higher secondary exam materials in Katni for Board Exams 2025.

Katni Education Department ensures secure exam material distribution for High School & Higher Secondary Board Exams 2025.

Education Department’s Vigilance! Confidential Materials for High School and Higher Secondary Exams Distributed in Katni.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

कटनी।। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 25 फरवरी से शुरू होने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री एवं प्रश्नपत्रों का वितरण कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधवनगर, कटनी से शुक्रवार को प्रारंभ किया गया।

शुक्रवार को जिले के चार विकासखंडबहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, बड़वारा एवं विजयराघवगढ़ के 60 परीक्षा केंद्रों को गोपनीय सामग्री एवं प्रश्नपत्र वितरित किए गए। वहीं, शनिवार को कटनी एवं रीठी विकासखंडों के 37 परीक्षा केंद्रों के लिए सामग्री और प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह ने बताया कि सभी प्राचार्यों को दो भृत्यों और दो ताले वाली दो बड़ी पेटियों के साथ समन्वयक केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधवनगर में बुलाया गया था। यहाँ से उन्हें गोपनीय सामग्री और प्रश्नपत्र सौंपे गए, जिन्हें पाँच बसों के माध्यम से विभिन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों तक भेजा गया

केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे परीक्षा सामग्री को अपने नजदीकी पुलिस थाने में जमा करेंगे। इस दौरान परीक्षा प्रभारी एवं सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरि, बीईओ रीठी अनिल चक्रवर्ती, विवेक दुबे सहित अन्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.