शराब परोसने वाले ढाबा संचालक कटघरे में! कटनी पुलिस का बड़ा ऑपरेशन.
शराब परोसने वाले ढाबा संचालक कटघरे में! कटनी पुलिस का बड़ा ऑपरेशन.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni Police launched a crackdown on illegal liquor service at local dhabas. 6 owners were caught serving liquor, while 3 were selling it illegally. Action was taken under the Excise Act. Authorities issued strict warnings and mandated CCTV installation. The public was urged to report such incidents for strict enforcement.
MP संवाद, कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अवैध शराब पर नियंत्रण और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 08 पुलिस टीमों का गठन कर होटलों और ढाबों की सघन जांच की गई।
अभियान की प्रमुख कार्यवाहियां:
- 06 ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को शराब पिलाते हुए पकड़े गए। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
- 03 ढाबा संचालक अवैध शराब बेचते हुए पाए गए। इन पर भी कानूनी कार्रवाई की गई।
- सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों को सख्त चेतावनी दी गई।
होटल एवं ढाबा संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं और अवैध गतिविधियों में संलिप्त न हों।
पुलिस की सख्त चेतावनी:
“जिले में अवैध शराब बेचना, होटलों/ढाबों में शराब पिलाना और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीना पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसा करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
जनहित में अपील:
कटनी पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री या सेवन की जानकारी हो, तो तुरंत:
- स्थानीय थाना
- कंट्रोल रूम: 7587615946
- या डायल 100 पर सूचना दें।
आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।