न दवा आई, न भरोसा बचा! कटनी GM से 10.5 लाख की ठगी.


No Medicine Delivered, Trust Lost! Katni GM Defrauded of ₹10.5 Lakh.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
A factory GM in Katni was duped of ₹10.5 lakh by cyber fraudsters who offered fake medicine delivery. After gaining trust, they sent a link that hacked his phone, allowing access to his bank accounts. The scammers looted his lifetime savings within minutes.
MP संवाद, कटनी। एनकेजे क्षेत्र स्थित प्रीमियर फैक्ट्री के जनरल मैनेजर गौतम कुमार भट्टाचार्य को साइबर ठगों ने दवा सप्लाई का झांसा देकर ₹10,51,000 की चपत लगा दी। ठग ने पहले कई बार कॉल कर भरोसे में लिया और सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद एक लिंक भेजा।
जैसे ही भट्टाचार्य ने उस लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल फोन हैक हो गया। इसके बाद ठगों ने तीन अलग-अलग बैंक खातों से बड़ी रकम उड़ा दी।
यह मामला पुलिस के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है कि अब साइबर अपराधी केवल OTP नहीं, बल्कि लोगों की सोच और विश्वास को निशाना बनाकर धोखाधड़ी कर रहे हैं।