

कटनी बस स्टैंड क्षेत्र में शराब दुकान के आसपास सड़क किनारे शराब पीते लोग, पुलिस प्रशासन मौन।
Katni: Open Liquor Consumption in Bus Stand Area, Police and Excise Department Unaware.
Special Correspondental , Katni, MP Samwad.
कटनी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, लेकिन अब हालात और भी खराब हो चुके हैं। लोग सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर खुलेआम शराब पी रहे हैं, जबकि प्रशासन की कार्रवाई केवल दिखावे तक सीमित नजर आ रही है।
बस स्टैंड क्षेत्र में सरकारी संरक्षण में शराब दुकान के आसपास दर्जनों चखना दुकानों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। इन दुकानों में ग्राहकों को चखना के साथ शराब पीने के लिए डिस्पोजल गिलास, पानी पाउच और बोतलें तक उपलब्ध कराई जा रही हैं।
पुलिस और आबकारी विभाग की चुप्पी पर सवाल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस इन चखना सेंटरों को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है।
सुबह से लेकर देर रात तक सड़क किनारे शराबखोरी जारी रहती है। शराब प्रेमी शराब दुकान से शराब खरीदने के बाद बस स्टैंड पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित इन चखना सेंटरों में बैठकर या खड़े होकर शराब का सेवन करते हैं।
इसके अलावा, बस स्टैंड क्षेत्र में कई होटलें और भोजनालय भी हैं, जहां शराब पिलाई जाती है, लेकिन इस पर न तो पुलिस ध्यान दे रही है और न ही आबकारी विभाग।
स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों में आक्रोश
बस स्टैंड क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय रहवासियों ने पुलिस अधीक्षक और आबकारी अधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है, या फिर शराबखोरी का यह अवैध धंधा इसी तरह जारी रहेगा।