cropped-mp-samwad-1.png

ज्ञान बांटता बुक बैंक, दिल जीतता कलेक्टर का विज़न.

0

Visual of Katni Book Bank – a special stall offering free books to students from economically weaker backgrounds.

Katni Book Bank initiative for underprivileged students at Sadhu Ram School

Book Bank launched at Katni’s Sadhu Ram School to distribute free books to needy students, under Collector Yadav’s vision.

Book Bank Spreads Knowledge, Collector’s Vision Wins Hearts.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी के साधुराम स्कूल में कलेक्टर श्री दिलीप यादव ने 6 दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेले का शुभारंभ किया। 26 स्टॉल, भारी छूट और जरूरतमंद छात्रों के लिए बुक बैंक जैसी पहल से 84 हजार से अधिक छात्र और अभिभावक लाभान्वित होंगे। यह मेला शिक्षा की नई रौशनी है।

A 6-day Book and Uniform Fair launched in Katni’s Sadhu Ram School by Collector Dilip Kumar Yadav. Featuring 26 stalls, the event offers discounted books, stationery, and a unique Book Bank for underprivileged students. Over 84,000 students and parents from 412 private schools to benefit from this noble initiative.

MP कटनी – सुभाष चौक स्थित साधुराम स्कूल परिसर में सोमवार शाम छह दिवसीय गणवेश एवं पुस्तक मेले का शुभारंभ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी उपस्थित रहे।

यह पुस्तक मेला 12 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगा। कलेक्टर श्री यादव की पहल पर आयोजित इस मेले में निजी स्कूलों, प्रकाशकों और पुस्तक विक्रेताओं के कुल 26 स्टॉल लगाए गए हैं। यहाँ छात्रों, पालकों और अभिभावकों को उचित मूल्य पर पुस्तकें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कलेक्टर श्री यादव ने पुस्तक विक्रेताओं को दर सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए और छात्रों एवं अभिभावकों से मेले का लाभ उठाने का आग्रह किया।

? बुक बैंक स्टॉल – नवाचार की पहल

कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तक मेले में एक अलग बुक बैंक स्टॉल भी लगाया गया है। इस स्टॉल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराना है। इसमें छात्र और अभिभावक अपनी पुरानी पुस्तकें जमा कर सकते हैं, जिन्हें जरूरतमंद छात्रों को वितरित किया जाएगा।

?‍? 84,097 छात्र होंगे लाभान्वित

कटनी जिले की 412 अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत लगभग 84,097 छात्र और उनके अभिभावक इस पुस्तक मेले का लाभ उठा सकेंगे। मेले में स्टेशनरी, गणवेश, कॉपियाँ और पुस्तकें न्यूनतम और प्रतिस्पर्धी दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कलेक्टर श्री यादव और सीईओ श्री गेमावत ने स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा अभिभावकों, छात्रों और विक्रेताओं से संवाद किया। कापियों पर 28% से 50% तक की छूट दी जा रही है।

? पुस्तकों की उपलब्धता

मेले में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक की एनसीईआरटी और एससीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रकाशित सभी प्रकार की पुस्तकें भी बिक्री के लिए रखी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.