logo mp

गर्मी का कहर! जब मूक जीवों के लिए ब्लड डोनर सोसाइटी बनी मसीहा.

0

Katni’s Blood Donor Society sets an example by distributing 500+ cement water tanks to provide relief for thirsty animals and birds.

Volunteers from Blood Donor Society placing cement water tanks for thirsty animals and birds under the scorching summer heat in Katni.

Compassion in action! Blood Donor Society volunteers provide water relief for thirsty animals and birds during Katni’s extreme summer heat.

Scorching Heat! When the Blood Donor Society Became a Messiah for Voiceless Creatures.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

As the scorching heat intensifies, Katni’s Blood Donor Society takes a noble initiative. Distributing 500 free cement water tanks, they ensure thirsty animals and birds don’t suffer. This compassionate act sets an example, inspiring more people to contribute towards saving voiceless creatures from the summer’s wrath.

कटनी।। इन दिनों गर्मी धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है। हर दिन तापमान बढ़ रहा है, जिससे पानी की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। न केवल इंसानों को बल्कि पशु-पक्षियों को भी पानी की आवश्यकता होती है। इस भीषण गर्मी में बिना पानी के कोई जीव नहीं रह सकता। खासकर मूक पशु और पक्षी गर्मी में पानी के लिए भटकते हैं।

सोसाइटी का सराहनीय प्रयास

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी हमेशा समाज सेवा के लिए जानी जाती है। संस्था द्वारा जहां मानव सेवा से जुड़े कई कार्य किए जाते हैं, वहीं समय-समय पर मूक पशुओं के प्रति भी अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके लिए मददगार साबित होती है।

इसी कड़ी में, संस्था ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 28 मार्च, शुक्रवार को गर्मी में मूक पशुओं के लिए निःशुल्क सीमेंट की पानी टंकियों का वितरण किया। संस्था ने करीब 500 पानी की टंकियां जरूरतमंद स्थानों पर वितरित कीं, ताकि पशु-पक्षियों को पानी के लिए भटकना न पड़े।

संस्था के इस कार्य की समाज में सराहना हो रही है, और अन्य संगठनों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.