कटनी में व्यापारी पर हमला: पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा, तलाश जारी.
Two accused arrested in the attack on a trader in Katni; the search for the remaining suspects continues. Traders’ protests demand swift action from authorities.
Police officers in Katni arrest two suspects linked to the attack on a local trader, with ongoing investigations to catch the remaining criminals.
Attack on Trader in Katni: Police Arrest 2 Accused, Search Continues.
Special Correspondent , Katni, MP Samwad.
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र में युवा व्यापारी राकेश मोटवानी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक इनामी अपराधी है, जिस पर पुलिस ने ₹10,000 का इनाम घोषित किया था।
व्यापारियों का विरोध.
इस घटना को लेकर दो दिन पहले माधवनगर के व्यापारियों ने काम बंद कर धरना दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान मुड़वारा विधायक ने भी पुलिस प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई थी।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि राकेश मोटवानी पर हमले में कुल 7 आरोपी शामिल थे। घायल व्यापारी ने पहले 4 आरोपियों के नाम बताए, लेकिन जांच में अन्य 3-4 लोगों की संलिप्तता भी सामने आई।
गिरफ्तार आरोपी और फरार अपराधी
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज उर्फ़ केतु रजक और अरमान द्विवेदी शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने अन्य आरोपियों के नाम भी उजागर किए हैं। फरार 5 आरोपियों पर भी ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया है और उनकी तलाश जारी है।
सख्त कार्रवाई के संकेत
एसपी अभिजीत रंजन ने कहा कि आरोपियों को संरक्षण देने वालों और आर्थिक मदद करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।