कटनी प्रशासन ने किसानों के लिए उठाया ठोस कदम, खाद-बीज व्यवस्था को लेकर जारी हुए विशेष दिशा-निर्देश.
Katni administration takes concrete step for farmers; special guidelines issued regarding fertilizer and seed distribution system.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
In a proactive move, the Katni administration has issued special guidelines to streamline fertilizer and seed distribution for farmers. This step aims to prevent black marketing and ensure timely availability of essential agricultural supplies. The initiative is expected to benefit thousands of farmers during the ongoing sowing season.
MP संवाद, कटनी: कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर बड़ा बैठक लेते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को खाद-बीज व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी किसान उर्वरक या बीज की कमी से परेशान न हो।
5 बड़े निर्देश:
- रोजाना निरीक्षण: सभी सरकारी/निजी उर्वरक केंद्रों का एसडीएम-तहसीलदार करेंगे भौतिक सत्यापन
- पारदर्शिता: हर दुकान पर दर सूची और स्टॉक की मात्रा का बोर्ड अनिवार्य
- किसान हेल्पलाइन: समस्याओं के लिए 24×7 कंट्रोल रूम (07622-220071) सक्रिय
- जर्जर संरचनाएं: निर्माण विभाग को खतरनाक पुलों की सूची 7 दिन में देनी होगी
- स्कूल बस सुरक्षा: RTO को सभी बसों का फिटनेस चेक पूरा करने के आदेश
क्यों है यह जरूरी?
- पिछले साल 37 शिकायतें मिली थीं खाद-बीज की कमी को लेकर
- मानसून में 24 ग्रामीण मार्ग जलभराव से अवरुद्ध हो जाते हैं
- 12 स्कूल बसें पिछले साल फिटनेस मानकों पर खरी नहीं उतरी थीं
किसानों के लिए राहत:
कलेक्टर ने कहा, *”हमने 200+ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों (GAEOs) को तैनात किया है। कोई भी अनियमितता होने पर तुरंत कार्रवाई होगी।”