

Executive meeting of All India Garhwal Samaj concluded. Kamlesh Ajit became the construction committee president.
Executive meeting of All India Garhwal Samaj concluded. Kamlesh Ajit became the construction committee president.
नववर्ष पर समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 19 को
Sharad Dhaneshwar, Balaghat, MP Samwad.
अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा की एकदिवसीय कार्यकारिणी बैठक शुभ मैरिज लॉन भटेरा बालाघाट में 22 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित की गई,उक्त आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारीयों ने शिरकत किया जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय गढ़वाल समाज के संरक्षक,राष्ट्रीय अध्यक्ष,मंडलअध्यक्ष,कार्यकारिणी सदस्य तथा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे,
सर्व प्रथम बैठक प्रारंभ होने के पूर्व मां सरस्वती एवं समाज के संस्थापक बापू मुरारी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ बैठक प्रारंभ की गई,तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत सत्कार फुलमाला पहनाकर तिलक लगाकर किया गया।
महासभा कोषाध्यक्ष प्रदीप खरे द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया,तथा एजेंडे अनुसार बालाघाट में स्थित दान स्वरूप भूमि जिस पर छात्रावास भवन निर्माण होना है,जिसका निर्माण समिति का गठन पर चर्चा कर निर्माण समिति बनाई गई जिसके अध्यक्ष श्री कमलेश्वर अजीत जी (पूर्व अध्यक्ष आभागस ) को बनाया गया तथा सहयोगी सदस्यों में राजेंद्र ब्रम्हे बालाघाट, बंटी अर्जुनवार किरनापुर,अरुण भारद्वाज खैरागढ़,डामेंंद्र धानेश्वर (शिक्षाविद्) लालबर्रा,दयाशंकर अजीत सिवनी,दुर्गाप्रसाद शिववंशी नागपुर,ओमेश्वर नागेश्वर भरवेली,नेतलाल कुरूम लालबर्रा,किशोर दिनेवार बालाघाट,विनोद हरिद्वाज दमोह शामिल हैं,फिर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल शिववंशी ने युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की घोषणा की तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल द्वारा भी अपनी समिति कि घोषणा मंच से की,तत्पश्चात सामाजिक परिचय सम्मेलन पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें 19 जनवरी को सम्पन्न कराने पर सहमती बनी जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया,जिसमें युवा प्रकोष्ठ तथा महिला प्रकोष्ठ को परिचय सम्मेलन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जिसमें बालाघाट केंद्र बिंदु होने के कारण बालाघाट मंडल से चर्चा प्रारंभ है,अगर युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ मिलकर इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाते है तो यह कार्य गागर में सागर जैसा साबित होगा।अंत में स्वल्प आहार कर कार्यकारिणी बैठक का समापन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय गढ़वाल समाज के संरक्षक कमलेश्वर अजीत, सुंदरलाल नागोत्रा,टीकाराम चावरे,ख़ुमेश अजीत,रविन्द्र नागेश्वर अध्यक्ष ( अभागस) उपाध्यक्ष प्रकाश अर्जुनवार, कमलेश नागेश्वर,गोविंदराम खरे, प्रदीप सिंह खरे कोषाध्यक्ष,पूर्व कोषाध्यक्ष राजेश नागवंशी, पीताम्बर नागेश्वर सचिव,सहसचिव संतोष अर्जुनवार,चंद्रकांत वंशपाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष दयाशंकर अजीत, जगदीश भारद्वाज,जागेश्वर चंद्रवंशी,प्रचार मंत्री देवेंद्र अजीत, लेखसिंह भारद्वाज,महासभा मीडिया प्रभारी व मंडल सचिव श्री शरद धानेश्वर,हितेशअजीत, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल शिववंशी,महिला प्रकोष्ठअध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल एवं अनेक मंडलों से आए मंडल अध्यक्ष,सचिव तथा कार्यकारिणी के सदस्य गण उपस्थित थे।