cropped-mp-samwad-1.png

पत्रकारों को उनकी सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलाया, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने डाला प्रकाश सभी के हित में दिया आश्वासन.

0

Journalists were assured of their complete safety, as the Collector and Superintendent of Police shed light on the matter and gave assurances in everyone’s interest.

Katni; Journalist; Honor; District Administration; Collector; SP; MP Police;

Journalists were assured of their complete safety, as the Collector and Superintendent of Police shed light on the matter and gave assurances in everyone’s interest.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad

कटनी । पत्रकारों के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं पत्रकार समाज का जागरूक नागरिक कहलाता है जिसकी समाज में अहम भूमिका है सदियों से समाज हित में कार्य कर रहा है इसी कड़ी में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संगठन के द्वारा कटनी में डर्बी होटल माधवनगर में सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार 13 दिस को किया गया मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर दिलीप यादव एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन की उपस्थिति में पत्रकारों को आई डी कार्ड का वितरण किया गया एवं पत्रकारों को उनकी सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलाया एवं पत्रकारों के परिवार को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एस डी एम कटनी प्रदीप मिश्रा को आदेशित किया गया। थाना प्रभारी माधवनगर, थाना प्रभारी एन के एवं महिला थाना प्रभारी रश्मि सोनकर को संगठन के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष श्यामलाल सूर्यवंशी द्वारा कलेक्टर एवम पुलिस अधीक्षक को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राजपूत, महासचिव अशोक मिश्रा, सचिव नवल कुशवाह, कोषाध्यक्ष मनमोहन नायक, एवं अन्य पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.