cropped-mp-samwad-1.png

नायब तहसीलदार के सामने पत्रकार को उपार्जन केंद्र आपरेटर विक्रम ठाकरे ने जड़ा थप्पड़।

0

A tense incident unfolded at a procurement center where a computer operator slapped a journalist, raising concerns about workplace conduct and journalist safety in Balaghat

An incident at a procurement center where a journalist was slapped by a computer operator, highlighting issues of workplace conflict and professional misconduct

Conflict at procurement center: Journalist slapped by computer operator, sparking outrage.

Procurement center operator slaps journalist in front of the deputy tehsildar.

दैनिक गोंडवाना समय संवाददाता के साथ उपार्जन केंद्र कम्प्यूटर आपरेटर ने की अभद्रता व मारपीट उगली पुलिस ने एनसीआर में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में न्याय पाने के लिये भेजा.
Sharad Dhaneshwar, Correspondent, Balaghat, MP Samwad.
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकार पर हमला मारपीट व हत्या अब आम बात हो गई है अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार में एक पत्रकार साथी को सेप्टिक टैंक में दफनाने का काम किया गया। इसी तरह के कारनामें भी भ्रष्टाचार,लूटखसोट,अवैधानिक कृत्य करने वालों के द्वारा भाजपा की सरकार मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के राज में तो इनकी इतनी हिम्मत बढ़ गई है कि पत्रकारों के साथ प्रशासन के अधिकारी नायब तहसीलदार के समक्ष ही अभद्रता,गुण्डागर्दी व मारपीट की जा रही है। केवलारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उगली पुलिस थाना व उगली तहसील के अंतर्गत रूमाल उपार्जन केंद्र में खरीदी केंद्र में किसानों के नाम पर आदर्श आजीविका की प्रभारी माया ठाकरे के द्वारा गुण्डगर्दी करने वालों को कम्पयूटर आंपरेटर की जिम्मेदारी दी गई है। खरीदी केंद्र में किसानों को नियम अनुसार सुविधायें तो उपलब्ध कराने में असमर्थ है। वहीं खरीदी केंद्र में किसानों की आड़ में व्यापारियों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत रूमाल उपार्जन केन्द्र का क्रमांक 59237193 में आदर्श आजीविका,पौंड़ी की उपार्जन केन्द्र प्रभारी माया ठाकरे के द्वारा 12 जनवरी 2025 दिन रविवार छुट्टी के दिन भी खरीदी किया जा रहा था। इसके साथ ही आदर्श आजीविका स्व सहायता समूह के द्वारा रूमाल उपार्जन केंद्र में व्यापारियों को बारदाने दे दिये जाते हैं। इसके बाद व्यापारी घर से तौलकर धान खरीदी केंद्र रूमाल में लाते हैं अर्थात व्यापारियों की माल खपाने उपार्जन केंद्र में खपाने का खेल चल रहा था। रूमाल उपार्जन केंद्र में की जा रही गड़बड़ी व अनियमितता के संबंध में इसकी सूचना किसानों व क्षेत्रिय लोगों के द्वारा गोंडवाना समय संवाददाता को दी गई थी। जिसकी जानकारी लेने के बाद उक्त गड़बड़ी व अनियमितता की जानकारी से गोंडवाना समय अखबार के विशेष संवाददाता अजय नागेश्वर ने सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन और केवलारी एसडीएम महेश अग्रवाल को भी दिया।

जान से मार दुंगा की धमकी देकर मार दिया थप्पड़——
वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश के पश्चात 12 जनवरी 2025 दिन रविवार को ही रूमाल उपार्जन केंद्र में निरीक्षण के लिए उगली के नायब तहसीलदार श्री कुंवर लाल राऊत,आर आई श्री नजीर खान व अन्य स्टाफ सहित खरीदी केंद्र पहुंचे। जहां पर नायब तहसीलदार श्री कुंवर लाल राउत व अन्य स्टाफ जांच की कार्यवाही कर रहे थे और निरिक्षण कर रहे थे। इसी दौरान खरीदी केंद्र में विक्रम ठाकरे जो कि आपरेटर है उन्होंने गोंडवाना समय के विशेष संवाददाता पत्रकार अजय नागेश्वर को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अपनी औकात में रहकर बात कर नहीं तो जान से मार दूंगा। यह कहते हुये नायब तहसीलदार श्री कुंवर लाल राउत व आर आई के समक्ष ही पत्रकार अजय नागेश्वर के गाल में थप्पड़ मार दिया।
पत्रकार के साथ मारपीट की उगली पुलिस ने एनसीआर में दर्ज किया रिपोर्ट——-
वहीं पत्रकार अजय नागेश्वर ने उगली पुलिस थाना में जाकर रूमाल उपार्जन केंद्र में कम्पयूटर आपरेटर विक्रम ठाकरे के द्वारा की गई अभद्रता,मारपीट की शिकायत किया। जिस पर उगली पुलिस थाना के द्वारा कम्प्यूटर आपरेटर विक्रम ठाकरे पर कार्यवाही करते हुये एनसीआर के तहत कार्यवाही धारा 115 (2) और 351(3) के तहत रिपोर्ट लिखकर माननीय न्यायालय की ओर न्याय पाने के लिये जाने की सलाह दी गई है।
वहीं घटना के संबंध में जब उगली नायब तहसीलदार कुंवर लाल राउत से पत्रकारों ने चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हां मेरे सामने ही पत्रकार अजय नागेश्वर के साथ कम्प्यूटर आपरेटर विक्रम ठाकरे के द्वारा मारपीट की गई है। इस तरह से मारपीट नहीं करना चाहिये था, हम तो जांच की कार्यवाही कर रहे थे। इस दौरान आवेश में आकर कम्प्यूटर आपरेटर विक्रम ठाकरे ने अजय नागेश्वर को थप्पड़ मार दिया। मुझे जानकारी मिली है कि इस संबंध में पत्रकार अजय नागेश्वर ने उगली पुलिस थाना में शिकायत दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.