cropped-mp-samwad-1.png

प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि…’, महाकौशल और विंध्य में PM मोदी पर जमकर बरसे जीतू पटवारी

2
Screenshot 2024-04-11 151451

Prime Minister had claimed that…’, Jitu Patwari lashed out at PM Modi in Mahakaushal and Vindhya

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आदिवासियों से वादा किया कि यदि केंद्र में गठबंधन की सरकार आई तो जिस बच्चे ने ग्रेजुएशन कर लिया है, उसे 8 हजार 500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) बुधवार (10 अप्रैल) को महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान तेज आंधी के बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. आमसभा के दौरान जीतू पटवारी ने आदिवासियों से पांच वादे भी किए. इस दौरान वह शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा. उन्होंने आदिवासी समाज की महिलाओं से पूछा कि शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों से 3000 रुपये का वादा किया था, मिल रहे हैं क्या, जिस पर पंडाल में उपस्थित महिलाएं बोली नहीं मिल रहे हैं.

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जनसभा के दौरान पंडाल में उपस्थित जनसमूह से कहा कि एक तरफ है कांग्रेस के फुंदेलाल मार्को यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. वह यहां यहां से विधायक भी हैं, जो सदैव आपके बीच रहते हैं. दूसरी तरफ हैं बीजेपी की सांसद हिमाद्री, जो यहां से जीतकर गईं तो दूसरी बार नहीं आईं. उन्होंने पूछा कि क्या किसी की मौत-मैयत में बैठने आईं, शादी विवाह में आईं, इस पर लोग बोले नहीं आईं. पटवारी ने पूछा कि सांसद निधि का पांच साल में 50 करोड़ मिलता है, आपके गांव में 4-5 पर लाख का काम तो करा दिया होगा, इसपर लोगों बोले नहीं कराया है.

30 रुपये लीटर पेट्रोल का था वादा
जीतू पटवारी ने पूछा तो फिर सांसद आपने बनाया, जब गांव में नहीं आईं, सुख-दुख में नहीं आईं तो उन्हें वोट मिलना चाहिए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’, नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि पेट्रोल के दाम 30 रुपये लीटर हो जाएगा. पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, क्या आपके बच्चों को नौकरी मिली?

8 हजार 500 देने का वादा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने वादा किया कि यदि केंद्र में गठबंधन की सरकार आई तो जिस बच्चे ने ग्रेजुएशन कर लिया है, उसे 8 हजार 500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. इसके साथ ही महिलाओं के खाते में भी 8 हजार 500 रुपये दिए जाएंगे. जीतू पटवारी ने कहा कि मेरा वीडियो बनाकर रख लेना.

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि एक साल में 30 लाख नौकरी देंगे. जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज ने झांसा दिया था, जबकि राहुल गांधी सच्ची बात करते हैं.

2 thoughts on “प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि…’, महाकौशल और विंध्य में PM मोदी पर जमकर बरसे जीतू पटवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.