कस्बा बगरोद में झोलाछाप से इलाज बना मौत का सौदा, महिला ने तोड़ा दम.
Treatment by Quack in Bagrod Turns into Deal of Death, Woman Passes Away.
Samarth Yadav, Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
In Vidisha’s Bagrod, a 35-year-old woman lost her life after receiving treatment from a quack doctor. The woman, suffering from mild fever, was administered an injection that worsened her condition. Despite being rushed to the hospital, she was declared dead. The case raises serious questions on illegal medical practices.
MP संवाद, विदिशा। जिले के ग्राम बर्री में एक महिला की झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय क्रांति बाई लोधी पत्नी गोपाल लोधी के रूप में हुई है।
इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, क्रांति बाई बुखार से पीड़ित थी और इलाज कराने के लिए ग्राम कस्बा बागरोद स्थित डॉक्टर लखन रघुवंशी के क्लीनिक गई थी। वहीं उसे इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन तत्काल उसे त्यौदा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने झोलाछाप पर लगाया आरोप
परिजनों का कहना है कि क्रांति बाई को सिर्फ हल्का बुखार था, लेकिन गलत इलाज और इंजेक्शन के चलते उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही आम जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है और प्रशासन इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है।
त्योंदा CHC मे पदस्थ डॉ निलेश गुर्जर से बात की तो उनका कहना है कि हमने अपनी रिपोर्ट भोपाल भेज दी है, वहां से कुछ रिपोर्ट आने पर मौत का कारण बताया जा सकता है.