जल संकट या लापरवाही? झाबुआ के गांव में जहरीले पानी से हुई मौत.
Water Crisis or Negligence? Death Caused by Poisonous Water in Jhabua Village.
Special Correspondent, Jhabua, MP Samwad.
Toxic water in Jhabua’s Bhamal village claims one life, hospitalizes dozen. Authorities investigate contaminated well water while imposing usage ban. Health teams collect samples as villagers report vomiting/diarrhea symptoms.
MP संवाद, झाबुआ जिले के थांदला तहसील स्थित भामल गांव में कुएं के कथित तौर पर दूषित पानी पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान 60 वर्षीय नाहर सिंह के रूप में हुई है। बीमार ग्रामीणों का पेटलावद स्थित चोयल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज चल रहा है।
थांदला अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि प्रशासन मामले की गहन जांच करवा रहा है। उन्होंने कहा, “रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि लोग बीमार कैसे हुए।”
तत्काल कार्रवाई:
- थाना प्रभारी अशोक सिंह कनेश और निर्भयसिंह भूरिया ने कुएं के पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया
- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी के नमूने लिए
- ग्रामीणों ने शनिवार शाम को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद पुलिस को सूचित किया