cropped-mp-samwad-1.png

लोकतंत्र पर हमला या राजनीति? जीतू पटवारी के खिलाफ FIR पर गरमाई सियासत.

0
mpsamwad.com Jeetu Patwari Protest

Attack on Democracy or Political Vendetta? Heated Politics over FIR against Jeetu Patwari.

Special Correspondent, Gwalior, MP Samwad.

Congress has launched a statewide protest plan after an FIR was filed against Jeetu Patwari for supporting a youth’s viral plea. The party alleges political vendetta and suppression of democratic voices, warning of a strong response if the FIR is not withdrawn by the government.

MP संवाद, ग्वालियर, टीकमगढ़ के एक युवक द्वारा उत्पीड़न का मामला सोशल मीडिया पर उठाने और बाद में युवक द्वारा अपने आरोपों से मुकरने के बाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज की गई FIR को लेकर कांग्रेस अब इसे राजनीतिक मुद्दा बनाने की रणनीति पर काम कर रही है।

राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने बताया कि यदि सरकार इस एफआईआर को पूर्वाग्रह से प्रेरित मानते हुए रद्द नहीं करती, तो कांग्रेस 8 जुलाई को अशोकनगर में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करेगी।

? क्या है पूरा मामला?

ग्वालियर में मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि टीकमगढ़ निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने स्थानीय दबंगों पर अमानवीय उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। इस वीडियो के आधार पर जीतू पटवारी ने सरकार से पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की थी।

लेकिन इसके बाद सरकार ने उल्टा पटवारी के खिलाफ ही FIR दर्ज करा दी, जिससे कांग्रेस नेता बौखला गए हैं। अशोक सिंह ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि सरकार लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो डरेगी, न झुकेगी, बल्कि हर स्तर पर जनता की आवाज उठाती रहेगी और सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.