शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल: जयवंत सिंह चौहान और ग्रामीणों का योगदान.
Jaywant Singh Chauhan’s remarkable contribution to Saraswati Shishu Mandir in Rajarwara, shaping young minds and uplifting rural education with a selfless donation.
Jaywant Singh Chauhan supports rural education with a generous land donation in Rajarwara.
A New Initiative in the Field of Education: Contribution of Jaywant Singh Chauhan and the Villager.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। विजयराघवगढ़ जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजरवारा-1 में लगभग 7 वर्षों पूर्व कुछ ग्रामीणजनों द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना की गई थी। आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद, स्कूल प्रबंधन ने प्रारंभ में कुछ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की पहल की।
शिक्षकों की मेहनत और विद्यालय की उत्तम व्यवस्था का परिणाम यह रहा कि सरस्वती शिशु मंदिर, रजरवारा-1 में अब नर्सरी से कक्षा 5 तक सैकड़ों बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय में बच्चों की बढ़ती संख्या और शिक्षकों के उत्साह को हमेशा पूर्व मंडल अध्यक्ष जयवंत सिंह चौहान ने प्रोत्साहित किया।
प्रारंभ से ही जयवंत सिंह चौहान ने विद्यालय के लिए फर्नीचर, स्टेशनरी आदि की आवश्यकताओं को पूरा किया और शिक्षकों का हौसला बढ़ाया। शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का उदाहरण यह है कि उन्होंने अपने स्वामित्व की 21,780 वर्ग फीट भूमि दान पत्र के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन को समर्पित कर दी।