जल संरक्षण में लापरवाही! कटनी कलेक्टर का 7 विभागों नोटिस.
बड़ी खबर: जल संरक्षण में लापरवाही पर कटनी कलेक्टर का सख्त एक्शन! कौन से विभाग रहे फेल?
जल संरक्षण में लापरवाही पर 7 विभागों को कलेक्टर का नोटिस
Negligence in water conservation! Katni Collector issues notice to 7 departments.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी कलेक्टर का सख्त एक्शन! जल गंगा मिशन में लापरवाही पर 7 विभागों को कारण बताओ नोटिस। अधिकारियों को 7 दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो होगी कार्रवाई।
Katni Collector cracks whip! 7 departments served show-cause notices for neglecting Jal Ganga Mission. Officials given 7 days to explain water conservation failures. Strict action promised if replies unsatisfactory.
MP संवाद, कटनी। जल गंगा संवर्धन में रुचि नहीं लेने और विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन न करने के कारण सात विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 7 दिनों के भीतर देने का निर्देश दिया गया है।
नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारी:
- कार्यपालन यंत्री, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण
- कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग
- महाप्रबंधक, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग
- कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
- उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग
- सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग
- जिला शिक्षा अधिकारी
अधूरे रहे दायित्व:
- नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को बांधों पर जल संरक्षण स्लोगन अंकित करने, नहरों की सफाई, और पौधारोपण करने के निर्देश थे।
- जल संसाधन विभाग को नहरों को अतिक्रमण-मुक्त करने, मरम्मत कार्य पूर्ण करने, और तालाबों का सौंदर्यीकरण करना था।
- अन्य विभागों ने भी जल संवर्धन के कार्यों में उदासीनता दिखाई।
कलेक्टर ने कहा, “यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी।”