cropped-mp-samwad-1.png

जल संरक्षण में लापरवाही! कटनी कलेक्टर का 7 विभागों नोटिस.

0

बड़ी खबर: जल संरक्षण में लापरवाही पर कटनी कलेक्टर का सख्त एक्शन! कौन से विभाग रहे फेल?

Katni Collector reprimands officials for neglecting water conservation duties at Jal Ganga Mission review meeting

जल संरक्षण में लापरवाही पर 7 विभागों को कलेक्टर का नोटिस

Negligence in water conservation! Katni Collector issues notice to 7 departments.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

कटनी कलेक्टर का सख्त एक्शन! जल गंगा मिशन में लापरवाही पर 7 विभागों को कारण बताओ नोटिस। अधिकारियों को 7 दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो होगी कार्रवाई।

MP संवाद, कटनी। जल गंगा संवर्धन में रुचि नहीं लेने और विभागीय गतिविधियों का क्रियान्वयन न करने के कारण सात विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 7 दिनों के भीतर देने का निर्देश दिया गया है।

नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारी:

  1. कार्यपालन यंत्री, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण
  2. कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन विभाग
  3. महाप्रबंधक, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग
  4. कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
  5. उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग
  6. सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग
  7. जिला शिक्षा अधिकारी

अधूरे रहे दायित्व:

  • नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को बांधों पर जल संरक्षण स्लोगन अंकित करने, नहरों की सफाई, और पौधारोपण करने के निर्देश थे।
  • जल संसाधन विभाग को नहरों को अतिक्रमण-मुक्त करने, मरम्मत कार्य पूर्ण करने, और तालाबों का सौंदर्यीकरण करना था।
  • अन्य विभागों ने भी जल संवर्धन के कार्यों में उदासीनता दिखाई।

कलेक्टर ने कहा, “यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जवाब न मिलने पर कार्रवाई होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.