तीन दिन की डेडलाइन! जबलपुर में स्कूलों की हालत पर निगम की नजर.
Three-Day Deadline! Jabalpur Schools Under Civic Body’s Radar.
Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.
After a tragic school building collapse in Rajasthan, Jabalpur’s Municipal Commissioner orders a safety audit of all government schools. A special team has three days to inspect buildings and report structural risks. Student safety is now a top priority, and urgent repairs will be carried out where needed.
MP संवाद, जबलपुर। राजस्थान के झालावाड़ में शासकीय स्कूल भवन का हिस्सा गिरने से हुई दर्दनाक दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए, जबलपुर नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूल भवनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में एक विशेष निरीक्षण टीम गठित की गई है।
मुख्य निर्देश और कार्रवाई
- तीन दिन के भीतर सभी स्कूल भवनों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश।
- जिला शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्राचार्यों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील।
- जिन स्कूल भवनों की हालत जर्जर है, वहां तत्काल मरम्मत और सुधार के निर्देश।
निरीक्षण टीम में शामिल अधिकारी
- अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी (अध्यक्ष)
- अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव
- अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव
- अन्य तकनीकी और प्रशासनिक अधिकारी सहित 8 सदस्यीय टीम का गठन
निगमायुक्त का बयान – “बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता”
निगमायुक्त प्रीति यादव ने कहा,
“राजस्थान की दुर्घटना हम सभी के लिए चेतावनी है। हम जबलपुर में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहते। स्कूल भवनों की स्थिति का सख्ती से मूल्यांकन किया जाएगा और जहां जरूरी हो, वहाँ तत्काल सुधार कराया जाएगा।”
उन्होंने स्कूल प्रबंधन से भी अनुरोध किया कि बच्चों को सुरक्षित कक्षाओं में ही पढ़ाया जाए और किसी भी प्रकार की खतरे वाली स्थिति की तुरंत जानकारी प्रशासन को दी जाए।