संविदा ट्रांसफर में गड़बड़ी! CMHO पर कलेक्टर का एक्शन, आदेश रद्द.
Irregularities in Contractual Transfers! Collector Takes Action Against CMHO, Orders Cancelled.
Collector Jabalpur cancels transfer orders of contractual health workers after major irregularities surface. CMHO issued unauthorized transfers beyond approval, violating NHM policy. Investigation revealed multiple duplications, rural-to-urban shifts without permission. The incident raises serious questions on administrative transparency and accountability in health services.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
MP संवाद, जबलपुर। जांच में सामने आया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), जबलपुर ने केवल 18 संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए अनुमोदन प्राप्त किया था, फिर भी उन्होंने 20 कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा, कई नाम दोहराए गए, और कुछ कर्मचारियों को बिना स्वीकृति तथा नीति के विरुद्ध ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया।
यह कार्यवाही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद की गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्थानीय स्तर पर नीतिगत निर्देशों की अनदेखी करते हुए आदेश जारी किए गए।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल संज्ञान लेकर इन आदेशों को निरस्त कर दिया है।

अब यह मामला प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही का विषय बन गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
