cropped-mp-samwad-1.png

धान घोटाले का मास्टरमाइंड दबोचा! जबलपुर में 21,000 क्विंटल की सरकारी लूट उजागर.

0
Rice Scam Jabalpur mpsamwad.com

Mastermind of Rice Scam Nabbed! Government Loot of 21,000 Quintals Exposed in Jabalpur.

Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.

MP Civil Supplies official Dilip Kirar, mastermind of the ₹4.85 crore rice scam in Jabalpur, has been arrested. He sold over 21,000 quintals of PDS rice to local agents instead of distributing it properly. Police seek more arrests and deeper links with officials and millers in this massive fraud.

MP संवाद, जबलपुर – पाटन थाना क्षेत्र में सामने आए 4.85 करोड़ रुपये के धान घोटाले के मुख्य आरोपी और एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के प्रभारी जिला प्रबंधक दिलीप किरार को क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस ने छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर ₹74,000 का इनाम घोषित था।

? क्या है पूरा मामला?

पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) के तहत किसानों से खरीदे गए 21,129 क्विंटल धान को सरकारी गोदामों के बजाय दलालों को बेच दिया गया, जिससे शासन को कई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जांच में सामने आया कि यह धान जबलपुर से बाहर भेजने के बजाय लोकल मिलर्स को बेचा गया

? चार सदस्यीय जांच समिति ने खोली पोल

जांच समिति की रिपोर्ट के बाद इस मामले में जबलपुर जिले के पाटन, कुण्डम, सिहोरा, मझगवां, मझोली समेत 12 थानों में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गईं।

?‍♂️ अब तक 72 आरोपी, 20 गिरफ्तार

  • कुल 72 लोगों पर केस दर्ज
  • 20 आरोपी पहले ही गिरफ्तार
  • दिलीप किरार की गिरफ्तारी से अन्य कर्मचारियों, अधिकारियों और राइस मिलर्स की भूमिका की भी परतें खुलने की उम्मीद

⚖️ पुलिस कार्रवाई जारी

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिलीप किरार को छतरपुर से पकड़ा और पाटन लाया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे रिमांड पर लिया गया है ताकि घोटाले की कड़ी से कड़ी जोड़कर कार्रवाई की जा सके।

पुलिस का दावा है:

“जल्द ही घोटाले की सारी परतें खुलेंगी और सरकारी धन का गबन करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.