cropped-mp-samwad-1.png
0

Amid concerns over unsafe turns on the Jabalpur-Katni road, authorities are distributing helmets to motorcyclists, promoting safety and reducing the risk of head injuries. This proactive initiative aims to protect riders while fostering a culture of road safety.

Unsafe turning on Jabalpur-Katni road closed, helmets distributed to commuters.

Ensuring safety on the Jabalpur-Katni road: Helmets handed out after unsafe turns

जबलपुर कटनी मार्ग पर दुकानदारों द्वारा बनाए गए असुरक्षित टर्निंग को बंद कर हेलमेट बांटे गए.

Unsafe turning created by shopkeepers on the Jabalpur-Katni road was closed, and helmets were distributed.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हर संभव प्रयास करती नजर आ रही है।यातयात थाना प्रभारी के द्वारा लगातार नवाचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस ने नेशनल हाइवे 30 जबलपुर से कटनी मार्ग में पीरबाबा बायपास के पास चार लेन के बीच में बने मीडियन प्वाइंट में ढाबा, भोजनालय, एवं अन्य दुकानदारों के द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान के सामने मिट्टी से भर कर कट प्वाइंट बना लिया जाता है,
दुर्घटना रोकने के प्रयास
जिससे वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक रॉन्ग साइड में वाहन टर्न किए जाते है। इससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे हादसों से जन हानि भी हो सकती है। यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के ध्येय वाक्य के महत्व को वहां मौजूद सभी वाहन चालकों को समझाया गया एवं नेशनल हाइवे में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की भी समझाइश दी गई। इस दौरान यातायात पुलिस के द्वारा पंपलेट, हेलमेट का भी वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कश्यप ढाबा लखापतेरी ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए मौके पर ही एनएचएआई को सुधारात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही ढाबा, दुकानों में पुलिस सहायता हेतु आपातकालीन नंबर चस्पा किए गए। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा की मौजूदगी में यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय, माधवनगर प्रभारी अनूप सिंह, झिंझरी चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत, सूबेदार सोनम उईके, आरक्षक राजकुमार, दीप गौतम एवं अन्य यातायात स्टाफ, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक आनंद प्रसाद, आशीष तड़ियाल (प्रबंधक), हेमंत गौतम (साइट इंजीनियर ) एवं NHIT के प्रोजेक्ट मेनेजर जी क्रांति कुमार, कुंदन गौतम एवं समस्त टीम के साथ की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.