जूते की मार से FIR तक: जबलपुर में अधिकारी ने लिखी भ्रष्टाचार की नई परिभाषा!
From Shoe Beating to FIR: Jabalpur Officer Writes New Definition of Corruption!
Special Correspondent, Jabalpur, MP Samwad.
SHOCKING ABUSE OF POWER: Excise officer Sanjeev Dubey kicks employee, demands bribe in Jabalpur. Victim framed in false liquor smuggling case after refusing payment. Dubey previously suspended in ₹40cr scam.
MP संवाद, जबलपुर — बरेला स्थित एक शराब दुकान में सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे द्वारा कर्मचारी उपेंद्र मिश्रा के साथ की गई मारपीट और धमकी का मामला तेजी से विवाद बनता जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुबे ने उपेंद्र को जूते से मारा और सीने पर पैर रखकर धमकाया।
क्या हुआ था?
उपेंद्र ने आरोप लगाया कि दुबे ने रिश्वत की मांग की और जब उसने मना किया तो उसे पीटा गया। इसके बाद, 20 घंटे के अंदर ही उपेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे “शराब तस्कर” बताया गया और 5 लाख की शराब व 3 लग्जरी कारें जब्त करने का दावा किया गया।
दूसरा कर्मचारी भी आगे आया
धनपुरी शराब दुकान के अमर गुप्ता ने भी वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि दुबे ने बिना कारण उसे गालियां दीं और मारा। दोनों कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी मालिक से फोन पर बात कराने का दबाव बना रहे थे।
पुराना रिकॉर्ड भी खराब
संजीव दुबे का नाम पहले भी इंदौर के 40 करोड़ के आबकारी घोटाले में आ चुका है, जहां उन्हें निलंबित किया गया था। अब एक बार फिर उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
जांच टीम भेजी गई
वाणिज्यिक कर विभाग ने भोपाल से 3 सदस्यीय टीम जबलपुर भेजी है, जो मामले की जांच करेगी। हालांकि, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल ने खुद को दूर रखते हुए कहा कि “यह पुलिस स्तर की जांच है।”