इंदौर नगर निगम की मनमानी: 10 लाख की रिश्वत न देने पर घर तोड़ा गया.
Indore Municipal Corporation’s Arbitrariness: House Demolished for Not Paying ₹10 Lakh Bribe.
Special Correspondent, Indore, MP Samwad.
In Indore, the Municipal Corporation demolished a doctor’s four-story house allegedly for not paying a ₹10 lakh bribe. The case is pending in the High Court. The Mayor has ordered an investigation and promised strict action against the guilty officials.
इंदौर में नगर निगम ने डॉक्टर का चार मंजिला मकान बिना वैध वजह तोड़ दिया। रिश्वत न देने के कारण यह कार्रवाई की गई, जबकि मामला हाईकोर्ट में लंबित था। महापौर ने जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
MP संवाद, इंदौर में डॉ. इजहार मुंशी का चार मंजिला मकान नगर निगम ने ब्लास्ट कर गिरा दिया। निगम का आरोप है कि मकान नक्शे के विपरीत बना था।
लेकिन डॉक्टर इजहार का दावा है कि मकान का नक्शा पास था, फिर भी निगमकर्मी 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। वे पहले ही 5 लाख रुपये दे चुके थे, लेकिन शेष राशि न देने पर निगम ने बदले की भावना से कार्रवाई कर दी।
डॉ. इजहार का आरोप है कि यह मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है, फिर भी नगर निगम ने मनमानी करते हुए पूरा मकान उड़ा दिया।
महापौर भी हुए सख्त, जांच के आदेश
नगर निगम की इस कार्रवाई पर अब सवाल उठ रहे हैं। खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि अगर नक्शा पास था, तो पूरा मकान कैसे गिराया गया? यह गंभीर मामला है।
महापौर ने कहा, यदि निर्माण में कोई हिस्सा गलत था, तो उसी हिस्से को तोड़ा जाना चाहिए था, न कि पूरा भवन। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं और मकान मालिक से लिखित शिकायत भी मांगी है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर इस मामले में निगम अधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।