नशे का नेक्सस चकनाचूर: इंदौर पुलिस की कार्रवाई में बड़ा गिरोह बेनकाब.
Drug Nexus Busted: Major Gang Exposed in Indore Police Crackdown.
Special Correspondent, Indore, MP Samwad.
Indore Police busted a major drug racket, seizing 255 grams of MD drug worth ₹2.5 crore. Two traffickers from Rajasthan were arrested. The accused supplied drugs in Indore and nearby areas. A bike and expensive iPhones were also recovered during the operation. The crackdown exposed a deeper narcotics nexus.
इंदौर पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 255 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। दो राजस्थान निवासी तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्कर इंदौर और आसपास के इलाकों में नशा सप्लाई करते थे। इस कार्रवाई से बड़ा नशा नेटवर्क उजागर हुआ है।
MP संवाद, इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 255 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और दो महंगे आईफोन भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नसीब खान और साहिल मंसूरी के रूप में हुई है।
राजस्थान से लाते थे एमडी, इंदौर में करते थे सप्लाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ से सस्ते दामों में एमडी ड्रग्स खरीदते थे और इंदौर व आसपास के इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एमआर-4 रेलवे अंडरब्रिज के पास अवैध नशीली पदार्थों की तस्करी होने वाली है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। हालांकि, पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन उन्हें पीछा करके पकड़ लिया गया।
डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस काम में लिप्त थे और कई जिलों में सप्लाई करते थे।